बुरहानपुर. गणपति थाने के पास उद्योग नगर में स्थित बुरहानपुर बीटी कॉटन फैक्ट्री के सेंट्रल यूनिट में रविवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। शाम पांच बजे कर्मचारी यूनिट बंद कर चले गए थे। बॉयलर,केमिकल में ब्लास्ट होने से आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। 5 किलो मीटर दूर से लोगों को आग के गुबार नजर आ रहे थे। नगर निगम सहित आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड, पंचायतों के टैंकर भी आग बुझाने में लगाए गए। आग की लपटें देखकर फैक्ट्री के पास रहने वाले लोग घबरा गए। उद्योग नगर की फैक्ट्रियों से किसी ने हाथ ठेला तो कोई वाहनों से अग्निशामक यंत्र लेकर पहुंचा। पुलिस-प्रशासनिक अफसर देर रात तक जुटे गए।