28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार! शिवलिंग पर दिखने लगी शिव-पार्वती की आकृति, देखने वालों की उमड़ पड़ी भीड़, VIDEO

- शिवलिंग पर दिखने लगी शिव-पार्वती की आकृति- 22 अप्रैल को कराई गई है शिवलिंग की स्थापना- चमत्कार देखने मंदिर में लगा भक्तों का तांता- सामने आया चमत्कारी वीडियो

2 min read
Google source verification
News

चमत्कार! शिवलिंग पर दिखने लगी शिव-पार्वती की आकृति, देखने वालों की उमड़ पड़ी भीड़, VIDEO

अकसर आपने घर के बड़े बूढों से भगवान के चमत्कार से जुड़ी कहानियां सुनी होंगे। यही नहीं, देशभर में ऐसे कई मंदिर हैं, जिन्हें अपने चमत्कारों के चलते ही पपहचान मिली हुई है। इन्हीं चमत्कारों से लोगों का विश्वास जुड़ा है और यही विश्वास उन्हें भगवान के प्रति आस्था से जोड़े रखता है। कुछ ऐसे ही चमत्कार का मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर के अंतर्गत आने वाले खैराती बाजार के पास स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में बने शिव मंदिर में देखने को मिला है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की आकृति नजर आने लगी है। भक्त इसे चमत्कार मानते हुए इसे देखने मंदिर में जमा होने लगे हैं। देखते ही देखते यहां पूजापाठ करने वालों की भीड़ लग गई है।

बताया जा रहा है कि, मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने पहुंची कशिश नाम की लड़की ने पूजा के दौरान शिवलिंग पर चंदन लगाया था, जिस पर कलश का पानी धीमी गति से गिर रहा था और देखते ही देखते शिवलिंग पर शिव और पार्वती की आकृति बनने लगी। घटना की जानकारी लगते ही मंदिर के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद रात तक मंदिर में पूजा - अर्चना चलती रही। फिलहाल, ये कोई चमत्कार है या सामान्य घटना, पर इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार बाइक साइकल सवार दूध वाले से जा भिड़ी, युवक की मौत, LIVE VIDEO आया सामने


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मामले को लेकर मंदिर के सेवक विजय का कहा है कि उनके द्वारा 22 अप्रैल 2023 को शिवलिंग की स्थापना विधि विधान से नर्मदा गिरी महाराज और राकेश पाठक से करवाई गई थी। आज ये चमत्कार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि, हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि, भगवान ने साक्षात हमें दर्शन दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि, हमने इस नजारे को स्वयं अपनी आंखों से देखा है। इसके बाद देर रात तक पूजा अर्चना में भी शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी फिल्म 'द केरेला स्टोरी', सरकार ने वापस लिया आदेश