20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट, चिंगारी से घर में लगी आग

- शॉर्ट सर्किट

Google source verification


बुरहानपुर. राजपुरा वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते एक घर में आग लग गई। मकान की वायरिंग से निकली चिंगारी के बाद धमाका होने के बाद आग की लपटें निकलने लगीं। महिलाओं ने घर की छत पर जाकर शोर मचाया तो लोग मदद के लिए दौड़े। आग की सूचना पर पहुंचे निगम के फायर बिग्रेड वाहन की मदद से आग पर काबू किया गया। आगजनी की घटना में घर गृहस्थी का सामान सहित अनाज जल गया।
घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है। विपिन घनश्यामदास शाह ने बताया कि घर की बिजली बंद थी। दोपहर के समय बिजली आई तो वायरिंग में धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ। घटना के समय घर में महिलाएं और बच्चे नीचे के कमरे में बैठे थे। धुआं निकलने के बाद आग की लपटें देखकर महिलाओं ने शोर मचाया तो लोग मदद के लिए दौड़े। आग की सूचना फायर बिग्रेड वाहन को देने के बाद घर का सामान बाहर निकाला गया। आगजनी में लगभग डेढ़ लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।