बुरहानपुर. सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज में बुधवार को विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों की कमी होने से मुख्य गेट पर ताला लगा नारेबाजी की। फाइनल ईयर के विद्यार्थी फराज उद्दीन ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से हम लंबे समय से प्रोफेसरों, स्टाफ की मांग कर रहे है। पढ़ाने वाले शिक्षक ही यहां पर नहीं है। फाइनल ईयर में 9 विषयों में से केवल 3 ही विषय पढ़ाने वाले प्रोफेसर है। लेकिन कॉलेज में संसाधन एवं व्यवस्थाएं ही नहीं है। हड़ताल के बाद भी पढ़ाने वाले प्रोफेसरों की नियुक्तियां नहीं की जाती है तो विद्यार्थी कलेक्टर कार्यालय एवं आयुष मंत्रालय से शिकायत करेंगे।