27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से पहुंची ऑडिट टीम ने 105 स्कूलों के खंगाले दस्तावेज

- एक साल को देखा रिकॉर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
The audit team reached from Indore examined the documents of 105 schools

The audit team reached from Indore examined the documents of 105 schools


बुरहानपुर. सरकारी स्कूलों को मिलने वाली राशि का हिसाब-किताब जांच के लिए इंदौर ेसे 5 सदस्य ऑडिट टीम गुरुवार को बुरहानपुर पहुंची। एक साल का वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने के बाद ऑडिट टीम को जो खामियां मिली उसे दर्ज किया गया। ऑडिट टीम से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों के प्रधानपाठकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
पहले दिन ऑडिट टीम ने बुरहानपुर ब्लॉक की प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल एवं छात्रावासों का ऑडिट किया। बीआरसी कार्यालय में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक ऑडिट का काम चलता रहा। लेखापाल श्रीचंद कपूर ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से ऑडिट के लिए नियुक्त की गई केके एंड कंपनी की 5 सदस्य टीम ने ब्लॉक की 105 स्कूलों का ऑडिट हुआ। वित्तीय वर्ष 2022-23 का रिकॉर्ड चेक किया गया। लेजर, कैशबुक, पासबुक, चेक बुक से राशि का मिलान करने के साथ वाऊचर फाइल, पंजी रजिस्टर, कौटेशन फाइल सहित पोर्टल से राशि के हिसाब का मिलान किया गया। किसी तरह की गलती मिलने पर प्रधानपाठकों से प्रश्न कर अपने रिपोर्ट में उसे दर्ज किया।
रिपोर्ट के बाद मिलेगा नोटिस
ऑडिट के लिए पहुंची टीम को खकनार ब्लॉक की स्कूल और छात्रावासों का ऑडिट करने के लिए पहुंचेगी। जिलेभर का ऑडिट होने के बाद अगर किसी सरकारी स्कूल में वित्तीय अनिमित्त, दस्तावेज अधूरे, बिल एवं वाऊचर के साथ राशि में गड़बड़ी मिलेगी तो उसे अपनी रिपोर्ट में दर्ज कर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र की तरफ से डीइओ,डीपीसी या बीआरसी को सूची मिलने के बाद प्रधानपाठकों को नोटिस जारी कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।