बुरहानपुर. नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 20 जून से हो रही है। सरकारी स्कूलों में पहले दिन बच्चा का माथे पर तिलक एवं गुलाब का फूल देकर सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग से मिले आदेश के बाद तैयारियों को लेकर शनिवार को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में बुरहानपुर जनपद शिक्षा समिति की बैठक हुई। प्रधान पाठकों को स्कूल खुलने से पहले साफ सफाई, बच्चों का भोजन अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।
बीईओ सुधाकर माकुंदे ने कहा कि स्कूल चले अभियान के तहत प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की बैठक हुई। जनपद शिक्षा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हुए। 20 जून से प्रारंभ हो रहे नए शिक्षा सत्र को लेकर शासन के निर्देशानुसार पहले दिन स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का सम्मान कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुष्पहार के साथ स्वागत करेंगे। पालक शिक्षक संघ की बैठक भी आयोजित की जाएगी। स्कूलों में पहले से ही साफ सफाई, बैठक एवं पीने के पानी की व्यवस्थाएं करना है।
समय पर स्कूल पहुंचे शिक्षक
शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष आशा पाटिल ने कहा कि पहले दिन बच्चों को अच्छा माध्यान्ह भोजन मिलना चाहिए। प्रधान पाठक की यह जिम्मेदारी है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक समय पर पहुंचे। समिति के सदस्य समय, समय पर स्कूल पहुंचेंगे अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलेगी की समिति द्वारा कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को समय पर गणवेश का वितरण भी करना है। इस दौरान शिक्षा समिति सदस्य मुशर्रफ हुसैन मदनी, गोकुल तायडे, मनोज दांगोडे, विनोद कोहली मौजूद थे।