24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो रुपए किलो बिक रहे टमाटर, नाराज किसानों ने सडक़ पर फेंका

- सफाई नहीं होने से फैली बदबू

less than 1 minute read
Google source verification
Tomatoes being sold at two rupees per kg, angry farmers threw them on the road

Tomatoes being sold at two rupees per kg, angry farmers threw them on the road

बुरहानपुर. मंडी बाजार में दो माह पहले 200 रुपए किलों बिकने वाला अब 2 रुपए किलोबिक रहा है। थोक मंडिय़ों में आवक अधिक होने के बाद टमाटर के भाव कम होने से आक्रोशित किसान अब मंडी परिसर में ही टमाटर को फेंक रहे है। सोमवार को खंडवा रोड स्थित सब्जी नीलाम मंडी में टमाटर के ढ़ेर कचरे की तरह पड़े नजर आए। व्यापारी भी किसानों से 50 से लेकर 100 रुपए तक कैरेट के दाम लगा रहे है।
मंडी व्यापारी मोहम्मद जफर ने बताया कि इस समय थोक मंडिय़ों में टमाटर की आवक अधिक है। ऐसे में भाव में गिरावट होने से अच्छा क्वालिटी का माल ही बिक रहा है, जबकि दागी और छोटे टमाटर की डिमांड नहीं होने से यह कम भाव में खरीदे जा रहे है। मंडी में पहले टमाटर का भाव 120 से 180 रुपए किलो तक पहुंच गया था, लेकिन अब टमाटर की आवक होने से 50 से 100 रुपए में ही पूरा कैरेट मिल रहा है, जिससे थोक मंडी में 2 रुपए किलो ही टमाटर का भाव किसानों को मिल रहा। दो दिनों से मंडी में टमाटर की खरीदी कम होने से परिसर में ही किसान टमाटर को सडक़ पर ही छोडकऱ चले जा रहे है।
फैली बदबू
सब्जी मंडी में हर दिन सब्जियों के ढेर लगे होने के साथ ही खराब सब्जियां सडक़ पर फैली नजर आती है।पिछले दो से तीन दिनों से मंडी परिसर में सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का ढेर लगा होने से बदबू फैल रही है। जगह, जगह पर टमाटर सहित अन्य खराब सब्जियों के ढेर लगे है।कचरे को नहीं उठाने से पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।सब्जियों के भाव में गिरावट होने से बड़ी संख्या में खराब माल सडक़ों पर ही नजर आ रहा है।