27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident Video : चलती ट्रेन पर चढ़ने का खौफनाक नतीजा, CCTV में कैद हुई रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना

Train Accident Video : चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा बुजुर्ग। बुरहानपुर स्‍टेशन पर जवान ने खुद की जान पर खेलकर बचाई बुजुर्ग की जान। सामने आया वीडियो..।

2 min read
Google source verification
Train Accident Video

Train Accident Video :मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक रौंगटे खड़े कर देने वाला घटनाक्रम देखने को मिला। यहां स्टेशन के प्लेटफॉर्म से चलती ट्रेन पर चढ़ना एक बुजुर्ग शख्स की जान पर भारी पड़ गया। गनीमत रही कि स्टेशन पर तैनात एक जीआरपी जवान देवदूत बनकर आया और बुजुर्ग को पटरियों के बीच जाने से पहले खींचकर बाहर निकाल लिया, वरना बुजुर्ग के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी।

जैसे ही बुरहानपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन में बुजुर्ग ने चढ़ने का प्रयास किया। अचानक उसका पैर फिसला और वो पलक झपकते ही ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह मां फंस गया। इसी बीच प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी जवान प्रकाश तिवारी किसी आंधी की तरह आया और खुद की परवाह किये बिना देवदूत बनकर बुजुर्ग को अपनी ओर खींच लिया।

सामने आया घटना का वीडियो

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवान ने साहस का परिचय देते हुए ट्रेन के साथ घिसट रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रेन से अलग कर उसकी जान बचाई। जवान के इस कार्य के चलते प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्रियों ने जवान के साहस की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें- Indian Railway : त्योहारी सीजन में एमपी, दिल्ली, यूपी, बिहार और गुजरात के लिए एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें शुरु, यात्रा से पहले जानें रूट-शेड्यूल

बुजुर्ग को अगली ट्रेन से रवाना किया गया

घटना के प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानेंतो बुरहानपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर पठानकोट एक्सप्रेस आई हुई थी। अपने निर्धारित समय तक प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद ट्रेन रवाना होने लगी। इसी बीच बुजुर्ग यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन, चढ़ते समय पैरों पर नियंत्रण खोने के कारण बुजुर्ग लड़खड़ाकर नीचे गिरे और उनके पैर ट्रेन और प्लेटऑर्म के बीच वाले हिस्से में जा फंसे। इसके बाद बुजर्ग ट्रेन के साथ घसिटने लगे। यह देखकर प्लेटफार्म पर खड़े जीआरपी जवान ने बिना देर किए बुजुर्ग को खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, बुजुर्ग यात्री को सिर्फ मामूली चौटें आई हैं, जिसे प्लेटफॉर्म प्रबंधन ने ही फर्स्ट एड देकर कुशीनगर एक्सप्रेस से रवाना कर दिया।