Google translate: बुरहानपुर में गूगल ट्रांसलेट कर कक्षा 12वी उर्दू के फिजिक्स का पेपर बना दिया। छात्राओं ने किया विरोध। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से की शिकायत। फिजिक्स के पेपर में ट्रांसलेट गलत होने पर बोनस अंक देेने की मांग। केंद्र अध्यक्ष पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, सही ट्रांसलेट तक नहीं कराया। प्रदेश में भोपाल के बाद सबसे अधिक बुरहानपुर में ही उर्दू माध्यम के विद्यार्थी। पिछले साल भी उर्दू भाषा का गलत ट्रांसलेट के कारण परिणाम बिगड़ा था।