बुरहानपुर. घाघरला-हैदरपुर मार्ग पर अचानक बाढ़ का पानी बढऩे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पार करते नजर आए। पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक लेकर चलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन फिर भी बड़ी संया में ग्रामीणों ने रपटे को पार किया। लंबे समय से ग्रामीण इस रपटें पर पुलिया निर्माण की मांग करते आ रहे है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम को डाभियाखेड़ा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते घाघरला-हैदरपुर मार्ग के रपटे के ऊपर से पानी बह निकला। जिसके बाद कई लोग जान जोखिम में डालकर पैदल और बाइक से रपटा पार करते देखाई दिए। ग्रामीण वनराज राठौड़ ने कहा कि यहां पर हर साल बारिश के समय यही स्थिति बनती है। बाढ़ का पानी रपटें के ऊपर से बहने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पार करते है, जबकि यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की गई।