बुरहानपुर. मोतीयादेव तालाब निर्माण होने के बाद डूब क्षेत्र में गई भूमि के किसान एवं ग्रामीण रोजगार के लिए मछली पालन समिति बनाने की मांग कर रहे है। मंगलवार को किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर भव्या मित्तल को आवेदन देकर समिति बनाने की मांग की।
ग्रामीण शेख इसहाक, शोभाराम भिलाला ने कहा कि शासन द्वारा ग्राम मोहद में मोतीयादेव तालाब निर्माण के लिए हमारी खेत की भूमियों को डूब क्षेत्र घोषित कर हमें मुआवजा दिया गया। खेत की जमीन पर तालाब निर्माण होने से हम बेरोजगार हो गए है। मुआवजे में मिली राशि भी खत्म होने के बाद परिवार चलाना मुश्किल हो रहा। ग्रामीण एवं ग्रामीण प्रशासन से मांग करते है कि तालाब में मछली पालन करने की अनुमति देकर हमारी मिति गठित कर शासन की योजना का लाभ देकर दोबार से रोजगार दिया जाए।