20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वकर्मा योजना,बुरहानपुर में खुला प्रदेश का पहला का प्रशिक्षण केंद्र

Vishwakarma Yojana

2 min read
Google source verification
- केले के रेशे से बना रहे होम डेकोरेट सामान
- पहले बैच में 31 हितग्राहियों का चयन
बुरहानपुर. भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रदेश का पहला प्रशिक्षण केंद्र बुरहानपुर में शुरू हो गया। पहले बैच में 24 महिलाएं सहित 31 हितग्राहियों का चयन कर उन्हें केले के रेशे से होम डेकोरेट सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रमाण पत्र देकर योजना में बैंकों से ऋण दिलाया जाएगा।
मोहम्मदपुरा स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर विश्वकर्मा योजना को भी शामिल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण दे रहे हैं। शासन की एक जिला, एक उत्पाद योजना में केले फसल शामिल होने पर केले के रेशे से चटाई, झाडू, टोकरी, फाइल कवर सहित रसिस्यों से होम डेकोरेट सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सबसे अधिक 27 महिलाएं हितग्राहियों को शामिल किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रमाण पत्र के बाद मिलेगा 3 लाख का ऋण
स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की क्षमा दास ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद परीक्षा होगी। सभी को केंद्र से प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। पहले चरण मेें केले के रेशे से विभिन्न वस्तुएं बनाने की कला में सिखाई जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए अच्छा अवसर है। लाभार्थियों को टूल किट वितरित भी की जाएगी। विश्वकर्मा योजना में महिल, युवाओं को अपने कौशल उन्नत रोजगार देने के साथ 3 लाख का लोन दिया जाएगा। यह लोन लाभार्थियों के लिए केवल 5 फीसदी ब्याज की दर से मुहैया कराया जाएगा। लोन की राशि लाभार्थी को दो किस्तों में दी जाएगी। पहले चरण में एक लाख का लोन दिया जाएगा बाद में उद्योग के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख का लोन सरकार द्वारा दी जाएगी।