Naval Singh cooperative sugar factory: बुरहानपुर के नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाने में शुक्रवार को डेलिगेट्स चुनाव हो रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त हलचल है। 161 समूहों में से 9 समूहों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाकी निर्विरोध चुने गए। मतदान सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चार केंद्रों पर होगा, जहां सख्ती बरती जाएगी। समूह 17 में मां-बेटे आमने-सामने हैं। मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में सिर्फ मतदान कर्मी और मतदाता ही रहेंगे। शाम को मतगणना होगी, जिससे नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे।