scriptमतदान के दौरान वीवीपैट खराब, तहसीलदार ने नई मशीन लगाई | Patrika News
बुरहानपुर

मतदान के दौरान वीवीपैट खराब, तहसीलदार ने नई मशीन लगाई

वीवीपैट खराब

बुरहानपुरMay 14, 2024 / 10:05 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. चंद्रकला वार्ड की नेशनल स्कूल में बनाए गए मतदान क्रमांक 159 पर मतदान के दौरान वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी आने से करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। मतदाताओं की शिकायत थी कि वीवीपैट मशीन से पर्ची देरी से कट रही है। कलेक्टर से शिकायत पर तहसीलदार रामलाल पगारे, तकनीशियन केंद्र पर पहुंचे। मशीन की जांच करने के बाद मतदाताओं की सुंष्टि के लिए वीवीपैट को बदला गया।
चंद्रकला के पूर्व पार्षद सिद्दीक मोहम्मद ने कहा कि दोपहर एक बजे मतदाताओं से शिकायत मिल रही थी कि वीवीपैट में मतदान के बाद पर्ची कट कर देरी से गिर रही है। प्रशासन को हमारे द्वारा अवगत कराया गया। मशी में तकनीकी खामी आने से केंद्र पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। इसलिए प्रशासन एवं पीठासीन अधिकारी से एक घंटा अतिरिक्त बढ़ाने की मांग भी की गई थी। जबकि जांच लिए अधिकारी पहुंचे तो उन्हे मशीन ठीक मिली। तहसीलदार ने कहा कि वीवीपैट से पर्ची देरी से गिरने की शिकायत मिली थी, इसलिए मतदाताओं की सुष्टि के लिए नई वीवीपैट मशीन को लगाकर मतदान शुरू करवा दिया गया। करीब 10 मिनट तक ही मतदान प्रभावित हुआथा जो फिर से शुरू हो गया।

Hindi News/ Burhanpur / मतदान के दौरान वीवीपैट खराब, तहसीलदार ने नई मशीन लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो