बुरहानपुर. गांव में अवैध शराब बिक्री के विरोध में नाचनखेड़ा की महिलाओं ने जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।गांव में शराब की दुकान नहीं होने के बाद भी ठेकेदार पर घर, घर एजेंटों के जरिए शराब बेचने की शिकायत की। दो दिन पूर्व भी महिलाओं ने शाहपुर थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं में आक्रोश है।
ग्रामीण महिला योगिता इंगले ने कहा कि गांव में शराब बंदी की मांग महिलाओं द्वारा की जा रही है।नाचनखेड़ा में अवैध शराब का सप्लाय होने के साथ यहां पर अवैध शराब बनाई जाती है।ठेकेदार द्वारा घर,घर पर एजेंटों के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही है।आबकारी विभाग सहित शाहपुर थाने में शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।गांव में शराब बेच रहे एजेंटों पर भी कार्रवाई होना चाहिए।अवैध शराब के कारण गांव के युवाओं एवं पुरूषों पर इसका गलत असर पड़ रहा है।शराब के नशे में आए दिन गांव में विवाद होते है।जनसुनवाई में शिकायत कर महिलाओं ने अवैध शराब पर कार्रवाई की मांग की।