21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मी अपनी मांग पर अड़े, तहसील स्तर पर चलाएंगे अभियान

- पुरानी पेंशन के लिए होंगे एकजुट

less than 1 minute read
Google source verification
Workers adamant on their demand, will run campaign at tehsil level

Workers adamant on their demand, will run campaign at tehsil level

बुरहानपुर. संपूर्ण तहसील जिला स्तर संभागीय स्तर और प्रदेशिक स्तर पर पुरानी पेंशन के लिए एकजुटता से कार्य कीजिए। कर्मचारियों में जागरूकता लाए बगैर संघर्ष के कुछ मिलने वाला नहीं है। एक और सरकार नई पेंशन स्कीम योजना थोप कर कर्मचारियों के साथ अत्याचार कर रही हैं, उनका बुढ़ापे का सत्यानाश करने पर तुली है, वही मान्यवर लोग पुरानी पेंशन का घी पी रहे हैं। जब एक देश एक संविधान एक देश एक विधान है, तो एक देश एक पेंशन क्यों नहीं।
बुरहानपुर से भोपाल में कर्मचारियों के बीच पहुंचे प्रदेश मंडी कर्मचारी महासंघ कांग्रेस के अध्यक्ष, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जिला संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दिक्षित ने कही। उन्होंने कहा कि 2005 से वरिष्ठता प्रदान करते पुरानी पेंशन लागू की जाए। प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के इंदौर संयोजक वीरेंद्र खोंगल का मंडी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जसवंत सिंह, नैन सिंह सोलंकी, जिला भोपाल के कर्मचारी कांग्रेसी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र निगम, आदर्श भाई मस्के, सदानंद कापसे,योगेश यादव सभी ने मिलकर स्वागत किया। इस अवसर पर वीरेन खोंगल ने पुरानी पेंशन योजना लागू हो इस संबंध में सभी से चर्चा की सभी से कहा सभी को एकजुट होना होगा। बता दे कि पुरानी पेंशन की मांग के लिए लंबे समय से कर्मचारियों की मांग चली आ रही है। लगतार इसे लेकर आंदोलन चल रहा है। लेकिन अब तक सरकार ने इनकी बात नहीं मानी है।