22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं का कमाल : बंजर पहाड़ी को कर दिया हरियाली से आबाद

जितना कठिन काम यहां पौधे रोपना था, उससे कई ज्यादा कठिन काम इनका संरक्षण करना था, लेकिन युवाओं की मेहनत रंग लाई आज बंजर पहाड़ी हरी-भरी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
News

युवाओं का कमाल : बंजर पहाड़ी अब हो गई हरियाली से आबाद

बुरहानपुर. पर्यावरण के प्रति प्रेम हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाते हैं। इसे कर दिखाया लालबाग के युवाओं ने। जहां बंजर हो चुकी सतपुड़ा पहाड़ी को युवाओं ने एक नई जिंदगी दे दी। 2018 में 150 फीट ऊंची बंजर पहाड़ी पर जितना कठिन काम यहां पौधे रोपना था, उससे कई ज्यादा कठिन काम इनका संरक्षण करना था, लेकिन युवाओं की मेहनत रंग लाई आज बंजर पहाड़ी हरी-भरी हो गई।


यह पहाड़ी है जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर लालबाग में बाल गजानंद महाराज मंदिर के पास की है। जहां 3000 पौधे लगाए गए थे। इनमें से 2500 पौधे अब भी यहां जिंदा है। यहां के युवाओं की मेहनत पर्यावरण को बचाने में एक मिसाल कायम हुई है।

यह भी पढ़ें- सर्दी पड़ते ही बढ़ने लगे ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज, ये सावधानियां जरूर बरतें सभी लोग

यह भी पढ़ें- जीत की भूख ने गरीबी को पछाड़ा, 22 साल के युवा का कारनामा, दो साल में जीतीं 45 मैराथन

ऐसे संरक्षित किए गए पौधे

मनोज तिवारी बताते हैं, सिंचाई के लिए पानी यहां तक लाना मुश्किल था। साधन नहीं थे। युवाओं की टीम ने पहले तो नीचे निजी कुएं से केन भरकर ऊपर तक ले गए। बाद में समाजसेवियों ने मोटर की व्यवस्था करा दी। फिर बिजली नहीं थी, तो सोलर ऊर्जा की व्यवस्था हुई। पहाड़ पर पानी रहे, इसलिए छोटे छोटे 10 से 12 जगह जेसीबी से गड्ढे कर पानी जमा किए। इसी पानी से पौधों को सींचा। देखते ही देखते पहाड़ी पर फिर से हरियाली लौट आई।

भाजपा पार्षद व एमआईसी सदस्य को कोर्ट ने सुनाई सजा, देखें वीडियो