26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर

बुरहानपुर में पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या, 4 गिरफ्तार

- पुलिस ने किया खुलासा

Google source verification

बुरहानपुर. शाहपुर पुलिस ने ग्राम मैथा में 16 नवंबर की रात्रि में हुए विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। बाइक की हेडलाइट की रोशनी पडऩे को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था।
टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना 16 नवंबर की रात 9 बजे की है। भावसा निवासी शुभम पिता संतोष पाटिल अपने दोस्त विशाल के साथ खेत में मोटर चालू करने के लिए मैथा गए थे। वापस घर लौटते समय बाइक की हेडलाइट की रोशनी गांव के कुछ लोगों पर पडऩे के बाद विवाद हो गया। मारपीट होने पर शुभम को अंदरुनी चोट लगने के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद जांच पड़ताल कर गांव के संदिग्ध युवकों को राउंडअप कर पूछताछ की। अभी तक 4 आरोपी शिवकुमार पिता गंगाराम, जगदीश पिता काशीराम, गौरेलाल और कांशीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।