बुरहानपुर. वन विभाग के रेणुका डीपो कार्यालय पर वर्ग विशेष के रिक्त तीन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया हुई। सहरिया,बेगा, बहाडिया जाति के 5 युवाओं ने भर्ती में भाग लिया। शिक्षा और फिटनेस के आधार पर तीन युवाओं का वन रक्षक के लिए चयन किया गया।
रेंजर गौरव वानखेड़े ने बताया कि शासन द्वारा सहाडिया, बेगा और बहाडिया के शिक्षित युवाओं को शिक्षा के आधार पर सारकारी नौकरी देने के लिए योजना चलाई जा रही है। जिले में विशेष वर्ग के तीन वन रक्षकों के पद रिक्त होने पर मंगलवार सुबह सीधी भर्ती की प्रक्रिया की गई। 18 युवाओं को बुलाया गया था, लेकिन भर्ती में 5 युवा ही शामिल हुए। 25 किमी पैदल चलाने के साथ ही रेणुका वन डिपो से दौड़ का आयोजन किया गया। फीटनेस, दस्तावेजों का सत्यापन सहित शिक्षा के आधार पर वन रक्षक के 3 पदों के लिए 3 युवाओं का चयन हुआ। सरकारी कागजनी प्रक्रिया को पूरा कर नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।