30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए खुशखबरी, गांव में युवा करेंगे फसलों की गिरदावरी,पटवारी करेंगे सत्यापन

डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण बुरहानपुर. खेतों में लगी फसलों की गिरदावरी कर पोर्टल पर फसल का रिकार्ड दर्ज कराने के लिए किसानों को पटवारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजस्व विभाग डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत गांव के ही एक युवक को फसलों की गिरदावरी करने की जिम्मेदारी देने जा रहा है, इसलिए शासन से राशि […]

less than 1 minute read
Google source verification
डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण
बुरहानपुर. खेतों में लगी फसलों की गिरदावरी कर पोर्टल पर फसल का रिकार्ड दर्ज कराने के लिए किसानों को पटवारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राजस्व विभाग डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के तहत गांव के ही एक युवक को फसलों की गिरदावरी करने की जिम्मेदारी देने जा रहा है, इसलिए शासन से राशि भी मिलेगी। एक गांव में एक युवक का चयन होगा, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मोबाइल से गिरदावरी करने के बाद पटवारी को सिर्फ इसका सत्यापन करना होगा।
जिले के 266 गांव में गिरदावरी करने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अभी तक 117 आवेदन पहुंच गए है।एक गांव से एक ही युवक का चयन होगा। जिसकी उम्र 18 से 40 साल की हो साथ ही स्थानीय गांव के निवासी होना के साथ 8वीं पास और मोबाइल होना अनिवार्य है। प्रति खसरा करीब 8 रुपए दिए जाएंगे। योजना से युवाओं को अस्थायी रोजगार भी मिलेगा। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण को लेकर भू अभिलेख विभाग द्वारा राजस्व अफसरों को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी भी दी गई।कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को अपने राजस्व क्षेत्र में प्रत्येक गांव के युवाओं के आवेदन पंजीयन करने के साथ सत्यापन कर गिदावरी के लिए सर्वेयर रखने के निर्देश दिए।
एक अगस्त से शुरू होगा काम
गांव में गिरदावरी के लिए चयनित युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। एक अगस्त से 15 सितंबर तक उन्हे गांव के खेतों में लगी किसानों की फसलों की गिरदावरी करना होगी। इसके बाद पर्यवक्षक सत्यापन करेंगे। किसानों को दावा-आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा। अगर कही गलत गिदावरी होगी तो सुधार भी होगा। जबकि सत्यापन के बाद पटवारी ही आगे की प्रक्रिया करेंगे।
Story Loader