17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 तक 12 लाख करोड़ की होगी रियल एस्टेट इंडस्ट्री

भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रहा है और साल 2020 तक रियल एस्टेट इंडस्ट्री लगभग 12 लाख करोड़ रुपए की हो जाएगी। अकेले जीएसटी बिल के लागू होने पर वेयर हाउसिंग स्पेस में लगभग 33 फीसदी ग्रोथ होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Jul 21, 2016

भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी से ग्रोथ हो रहा है और साल 2020 तक रियल एस्टेट इंडस्ट्री लगभग 12 लाख करोड़ रुपए की हो जाएगी। अकेले जीएसटी बिल के लागू होने पर वेयर हाउसिंग स्पेस में लगभग 33 फीसदी ग्रोथ होगी। नेशनल हाउसिंग बैंक के एमडी और सीइओ श्रीराम कल्याणारमण ने बुधवार को सीआईआई द्वारा आयोजित यह बात कही।

उन्होंने कहा कि होम लोन लेने वालों की संख्या फिर से बढऩे लगी है। नेशनल हाउसिंग बैंक होम लोन को प्रोत्साहन दे रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन, लैंड रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन, आरईआईटी स्ट्रक्चर से कॉरपोरेट टैक्स का विड्रॉल ऐसे कदम हैं, जिससे रियल एस्टेट में ग्रोथ की संभावना है और इस सेक्टर के प्रति इंवेस्टर्स का विश्वास बढ़ रहा है, जिससे फंड में भी ग्रोथ होगा।

सांसद और अर्बन डवलपमेंट की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पिनाकी मिश्रा ने कहा कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ के लिए काम करना होगा। सीआईआई की चेयरपर्सन रूमझुम चटर्जी ने कहा कि रियल एस्टेट रेग्युलेशन एंड डवलमेंट एक्ट 2016 सेक्टर को इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क देगा, जिसकी बेहद जरूरत थी, इससे इन्वेस्टर्स का विश्वास वापस लौटेगा और एक बार फिर से रियल एस्टेट मार्केट में रौनक लौटेगी। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन से भी रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ होगा। साथ ही, मेक इन इंडिया के तहत होने वाले इन्वेस्टमेंट से भी रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ होगी।