scriptAadhaar Card Update: धुंधला या खराब है आधार का फोटो, ऐसे करें चेंज या अपडेट | aadhar cards photo blurred or damaged make changes these steps | Patrika News

Aadhaar Card Update: धुंधला या खराब है आधार का फोटो, ऐसे करें चेंज या अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2021 10:47:50 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कई बार आधार कार्ड धारकों के पास आधार पर छपी फोटो धुंधला या खराब होती है। इसके कारण आधार की फोटो पहचानने लायक नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आधार धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई आधार कार्डधारकों को फोटो अपडेट करने की अनुमति देता है।

Aadhaar Card Update

Aadhaar Card Update

Aadhaar card update: वर्तमान में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आधार के बिना आज कोई भी काम नहीं किया जा सकता। बच्चे के स्कूल में दाखिले से लेकर बैंक से लेनदेन, लोन आदि के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। अगर किसी का आधार कार्ड नहीं है तो वह सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं ले सकता। इसमें आपका नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी तमाम आवश्यक जानकारी होती हैं। संख्या भारत में कहीं भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण है।

आसानी से बदल सकते हैं फोटो :—
कई बार आधार कार्ड धारकों के पास आधार पर छपी फोटो धुंधला या खराब होती है। इसके कारण आधार की फोटो पहचानने लायक नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आधार धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस तरह आधार कार्ड में अपना पता, मोबाइल नंबर बदल सकते है, ठीक उसी प्रकार से आधार में फोटो भी बदली जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई आधार कार्डधारकों को फोटो अपडेट करने की अनुमति देता है। आपको इसके लिए रिक्वेस्ट ऑनलाइन सब्मिट करना होगा। फिर नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। आइए जानते आधार में फोटो किस तरह बदल सकते है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update : 10 मिनट में तुरंत प्राप्त करें ई-आधार, जानिए डाउनलोड करने का तारीका



आधार कार्ड ऐसे बदले फोटो:—
— सबसे पहले आधार वेबसाइट पर लॉग इन करें।
— आधार कार्ड फॉर्म भरें और आधार नंबर दर्ज करें।
— नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं और अपना फॉर्म उसे सबमिट करें।
— आपके पास कोई भी पहचान दस्तावेज होना चाहिए जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update: रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर के बिना ऐसे डाउनलोड करें अपना आधार



— आधार केंद्र पर मौजूद कर्मचारी एक फोटो और आधार कार्डधारक की बायोमेट्रिक जानकारी लेगा।
— इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका URN होगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें



— आधार स्टेटस चेक करने के लिए URN का इस्तेमाल करें।
— अपडेट होने के लिए सभी जानकारी बेंगलुरु केंद्र तक पहुंच जाएगी
— दो सप्ताह के बाद आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा।
— फोटो बदलने के लिए 25 रुपए के साथ जीएसटी शुल्क का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें

UIDAI Card : बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो