23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंडनबर्ग विवाद के बीच Adani Group के लिए अच्छी खबर, अडानी एंटरप्राइजेज को 820 करोड़ का हुआ मुनाफा

Adani Group की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को वर्तमान फाइनेंशियल ईयर के तीसरे क्वार्टर में 820 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। तीसरे क्वार्टर के नतीजे के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification
adani-enterprises-q3-results-firm-posts-net-profit-of-820-crore-against-loss-yoy_1.png

Adani Enterprises Q3 results: Firm posts net profit of ₹820 crore against loss YoY

हिंडनबर्ग विवाद के बाद संकट में घिरे गौतम अदाणी के लिए अच्छी खबर आई है। अडानी एंटरप्राइजेज ने वर्तमान फाइनेंशियल ईयर के तीसरे क्वार्टर के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के अनुसार कंपनी को तीसरे क्वार्टर में 820 करोड़ रुपए का नेट कंसोलिडेटेड प्राफिट हुआ है। जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में अडानी एंटरप्राइजेज को 11.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। लेकिन इस साल दिसंबर क्वार्टर में अडानी एंटरप्राइजेज ने जोरदार मुनाफा हुआ है, जिसका असर नतीजे आने के बाद कंपनी के स्टॉक में भी देखने को मिल रहा है।

तीसरे क्वार्टर के नतीजे आने से पहले अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन नतीजे आने के बाद स्टॉक में 4% की तेजी देखने को मिल रही है। हालाकि अभी मार्केट ओपन है, इसलिए लगातार स्टॉक में उतार-चढ़ाव जारी है।

50% से अधिक नीचे आ चुका है अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक
अमरीका शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद Adani Group ग्रुप के सभी शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर अपने हाई से 50% से अधिक नीचे आ चुका है। दरअसल हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर कई गलत कामों में शामिल होने का आरोप लगाया है, जबकि Adani Group लगातार हिंडनबर्ग के दावों को खारिज कर रहा है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जवाब में Adani Group का बड़ा कदम
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जवाब में गौतम अदाणी ने अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के जवाब देने के लिए Adani Group ने यह अब तक की सबसे बड़ी कोशिश की है। माना जा रहा है कि थॉर्नटन की स्वतंत्र ऑडिट रिपोर्ट के जरिए Adani Group हिंडनबर्ग को खमोश कर देगा।

यह भी पढ़ें: Adani Group की 4 कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को Moody’s ने किया निगेटिव, अमीरों की लिस्ट में हुआ बड़ा बदलाव