
Adani Row: Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest, gains $463 Million
Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार नुकसान झेल रहे गौतम अडानी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार 7 फरवरी अडानी ग्रुप के लिए 'मंगल' काल वाला रहा। मंगलवार को शेयर मार्केंट खुलते ही अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। दोपहर तक अडानी के कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। शेयर बाजार में आई उछाल का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी देखने को मिला। अडानी के नेटवर्थ ने भारी छलांग लगाई। जिससे वो दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में दोबारा शामिल हो गए हैं। इधर संसद में अडानी मुद्दे पर चल रहा विरोध भी और दिनों की तुलना में कमजोर नजर आई। मंगलवार को स्थगन के बाद भी संसद में बजट सत्र चला। पहले जानिए मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर का क्या रहा हाल?
मंगलवार को अडानी के शेयरों ने ऐसे पकड़ी तेजी
मंगलवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने 15 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। मंगलवार को अडानी के कंपनी के शेयरों में आई उछाल से उन्होंने एक दिन में सर्वाधिक 463 मिलियन डॉलर की कमाई की। मंगलवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगतियों में गौतम अडानी नंबर-1 पर है।
ट्विटर और टेस्ला के मालिक तीन बिलियन डॉलर की गेन के साथ दूसरे स्थान पर है। 7 फरवरी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की उछाल दिखी। बिजनेस और शेयर मार्केट की समझ रखने वालों ने बताया कि मंगलवार यानी की सात फरवरी को अडानी का नेटवर्थ 1400 से 1500 करोड़ रुपए तक बढ़ा।
यहां देंखे फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट
एक दिन में अडानी ने लगाई पांच पायदान की छलांग
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद वो अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान से फिसल कर 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे। लेकिन मंगलवार को गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान की छलांग लगाई।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक अडानी अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में 17वें नंबर पर आ चुके हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है।
मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ सकते हैं अडानी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में आई सुनामी का फायदा रिलायंस इंड्स्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हुआ था। उन्होंने गौतम अडानी को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे अमीर भारतीय होने का खिताब हासिल कर लिया था। अभी भी भारत में मुकेश अंबानी के पास नंबर-1 का ताज है।
लेकिन मंगलवार को अडानी के शेयरों में जिस तरह की तेजी आई उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही अडानी अंबानी को पीछे छोड़ देंगे। फिलवक्त फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी 82.8 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें - कौन हैं नाथन एंडरसन? जिनकी रिपोर्ट से गौतम अडानी को हुआ भारी नुकसान
Published on:
07 Feb 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
