खरीदा गया सोना पूरी तरह सुरक्षित
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि ग्राहक ये डिजिटल गोल्ड अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते है। इसके लिए उनका सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट्स बैंक में होना जरूरी है। ग्राहकों के खरीदे गए सोने को सेफ गोल्ड पूरी सुरक्षा से रखेगी। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों द्वारा खरीदा गया सोना सुरक्षित रूप से सेफ गोल्ड रखेगा और उसके लिये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ इसमें किसी कोई मिनिमम इन्वेस्टमेंट वैल्यू की जरूरत नहीं है।
Elon Musk के एक ट्वीट ने 6.71 लाख रुपए गिरा दी एक Bitcoin की कीमत
डिजिटल गोल्ड बेचना भी आसान
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि डिजिटल गोल्ड कंपनी की बैंकिंग गतिविधियों में नई सुविधा है, जो पूरी तरह सुरक्षित और सरल है। उन्होंने कहा कि ग्राहक किसी भी समय कुछ स्टेप्स फॉलो कर एयरटेल थैंक्स ऐप से अपने डिजिटल गोल्ड बेच सकते है। इसमें निवेश के लिए कोई न्यूनतम मूल्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक अब हमारे ऐप पर एक सहज डिजिटल यात्रा के माध्यम से सोने में निवेश कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और सरल है।
हर महीने निश्चित राशि का निवेश
इसके बारे में जानकारी करते हुए गणेश अनंतनारायणन ने कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक ऐप के जरिये डिजिटल माध्यम से आसानी से घर बैठे-बैठे सोने की खरीद कर सकते हैं। ग्राहकों को सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) यानी हर महीने एक निश्चित राशि के निवेश का विकल्प भी देने की योजना बनाई जा रही है। जिसके माध्यम से ग्राहक नियमित रूप से निवेश कर सकेंगे। सेफ गोल्ड के एमडी गौरव माथुर ने कहा कि हर भारतीय के निवेश पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सा गोल्ड का जरूरत होता है. ऐसे में गोल्ड की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त हर भारतीय को निवेश का एक और शानदार विकल्प कराएगी।