scriptAmazon big win, Supreme Court halts Reliance deal with Future Retail | अमेजन की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर रिटेल के साथ रिलायंस की डील पर लगाई रोक | Patrika News

अमेजन की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर रिटेल के साथ रिलायंस की डील पर लगाई रोक

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2021 02:16:08 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करत हुए रिलायंस और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को झटका दिया है। कोर्ट ने ई-व्यवसाय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन को बड़ी राहत दी है।

supreme_court
supreme_court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करत हुए रिलायंस (Reliance) और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को झटका दिया है। कोर्ट ने ई-व्यवसाय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) को बड़ी राहत दी है। रिलायंस व फ्यूचर रिटेल के 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के मामले में अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की बड़ी जीत हुई है। इस खबर के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट आई। कोर्ट ने कहा कि अक्टूबर में आया सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत का फैसला सही है। मध्यस्थता अदालत (SIAC) ने इस डील पर रोक लगा दी थी।

रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के सौदे पर रोक के आदेश
शीर्ष कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर ग्रुप के सौदे पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है। अमेजन ने रिलायंस—फ्यूजर ग्रुप के सौदे के खिलाफ अमेजन ने सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दाखिल की जिसपर यह फैसला सुनाया गया है। कोर्ट ने कहा, किसी विदेशी कंपनी के आपात निर्णायक (ईए) का आदेश धारा 17 (1) के तहत आने वाला आदेश है और इसे मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम की धारा 17 (2) के तहत लागू करने योग्य है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.