अनिल अंबानी की कंपनियों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 3 महीने में दिया 3 गुना रिटर्न
नई दिल्लीPublished: Jun 21, 2021 06:37:27 pm
पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं। रिलायंस ग्रुप ने अपने रिटेल निवेशकों को तीन महीने में औसतन 250 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नई दिल्ली। एक दौर में दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार रहे अनिल अंबानी की कारोबारी हालत पिछले कुछ समय से बहुत खराब चल रहे हैं। दो से तीन बार तो वे कर्ज न चुका पाने की वजह से जेल जाने से बचे हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में उनकी कंपनियों के शेयरों ने उम्मीद से कई गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्म किया है। इसका सीधा असर यह हुआ कि अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है। उनके ग्रुप की तीन कंपनियों ने निवेशकों का पैसा तीन गुना तक कर दिया है।