
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)
Apple Store: आईफोन निर्माता एप्पल ने भारत में अपनी नई रिसर्च और डेवलपमेंट (आरएंडडी) सहायक कंपनी की शुरुआत की है, जो कंपनी की चीन के बाहर अपनी सप्लाई चेन को मजबूती देने और रिसर्च में विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस नई सहायक कंपनी के माध्यम से Apple न केवल रिसर्च और डिजाइन पर ध्यान देगा, बल्कि प्रोडक्ट टेस्टिंग और थर्ड पार्टी निर्माताओं को सहायता भी प्रदान करेगा।
एप्पल का भारत में आरएंडडी सुविधा स्थापित करने का निर्णय कंपनी को लोकल मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के करीब लाने और स्थानीय ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह कदम भारत-स्पेसिफिक उत्पादों और समाधान विकसित करने में भी सहायक हो सकता है, जिससे एप्पल (Apple Store) भारतीय ग्राहकों की अपेक्षाओं को और बेहतर ढंग से पूरा कर सकेगा।
फिलहाल, एप्पल के पास अमेरिका, चीन, जर्मनी और इजरायल में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर मौजूद हैं। लेकिन अब भारत में इस नई सुविधा के साथ, कंपनी अपने रिसर्च ऑपरेशंस को अधिक व्यापक बनाने का इरादा रखती है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) के वीपी प्रभु राम के अनुसार, जिस तरह से चीन ने एप्पल (Apple India) की वृद्धि में प्रमुख भूमिका निभाई, उसी तरह आने वाले दशक में भारत भी कंपनी के विकास का एक अहम स्तंभ बन सकता है।
एप्पल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा आसान व्यापार प्रक्रियाओं और स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग नीतियों के प्रोत्साहन के चलते, एप्पल अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत आईफोन का उत्पादन कर रहा है, जो निरंतर बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट रिकार्ड्स को भी नए स्तर पर ले जा रहा है।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में घोषणा की कि कंपनी भारत में चार नए ब्रांडेड रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, भारत में हम जो उत्साह देख रहे हैं, उससे हम उत्साहित हैं। यहां हमने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। भारत हमारे लिए इनोवेशन का एक असाधारण बाजार है, और हम भारतीय ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने का इंतजार नहीं कर सकते। लेटेस्ट इंडस्ट्री आंकड़ों के अनुसार, एप्पल भारत (Apple in India) से निर्यात के मामले में 2024 के आंकड़ों को पार करने के लिए तैयार है। वित्त वर्ष 2025 के पहले छह महीनों में एप्पल का भारत से आईफोन निर्यात 50,000 करोड़ रुपये (6 बिलियन डॉलर से अधिक) तक पहुंच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 6.27 बिलियन डॉलर था, जो अब 10 बिलियन डॉलर के पार हो चुका है।
पिछले वित्त वर्ष में एप्पल ने भारत में 14 बिलियन डॉलर के आईफोन असेंबल किए और 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के डिवाइसेज का निर्यात किया। भारत में एप्पल (Apple India) का परिचालन अब 23.5 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार एप्पल का यह विस्तार भारत को एक प्रमुख वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत संकेत है।
Updated on:
09 Nov 2024 03:48 pm
Published on:
09 Nov 2024 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
