27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पतंजलि आस्था’ से नए कारोबार में एंट्री करेंगे ‘बिजनेस गुरु’ बने बाबा रामदेव

 'पतंजलि आस्था' के नाम से लॉन्च होने जा रहे इस सेग्मेंट में पूजन सामग्री जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, सामग्री आदि का उत्पादन करेगी...

2 min read
Google source verification

image

Pritesh Gupta

Aug 27, 2016

Patanjali Aastha Baba Ramdev

Patanjali Aastha Baba Ramdev

नई दिल्ली । एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज के साथ जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद 'बिजनेस गुरु' बाबा रामदेव अब एक और सेग्मेंट में उतरने को तैयार हैं। कुछ ही दिनों में 'पतंजलि आस्था' के नाम से लॉन्च होने जा रहे इस सेग्मेंट में पूजन सामग्री जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, सामग्री आदि का उत्पादन करेगी। पतंजलि के ये उत्पाद धार्मिक और आध्यात्मिक उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करने वाली संस्था शुभकृत और पिट्टी ग्रुप भी बेचेगी।

छोटे इलाकों में बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार
'पंतजलि आस्था' के संबंध 'पत्रिका' से खास बातचीत में पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, '135 करोड़ लोगों में से हमारा लक्ष्य वे सौ करोड़ लोग हैं, जो पूजन सामग्री का उपयोग करते हैं। रिसर्च के मुताबिक, फिलहाल बाजार में केमिकल युक्त पूजन सामग्री बिक रही जो स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से खतरनाक है। पतंजलि के उत्पादन में पवित्रता का खास ध्यान रखा जाएगा। हम इस सामग्री का उत्पादन छोटी जगहों पर चलने वाले कुटीर उद्योगों से करवाएंगे, जिससे वहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा।'

ये है बाबा का बिजनेस फॉर्मूला
विज्ञापनों में बाबा सस्ते, शुद्ध, स्वदेशी, सेहतमंद और स्वच्छ के फॉर्मूले का अपनी यूएसपी बताते हैं। स्वास्थ्य से जुड़े उनके उत्पादों की बिक्री की बड़ी वजह उनकी योग गुरु की छवि भी है। इसके अलावा बाजार से मिले अवसरों को भुनाने में भी वे सबसे आगे हैं। नेस्ले मैगी नूडल्स के संकट के समय पतंजलि आटा नूडल्स की लॉन्चिंग इसका बड़ा उदाहरण है। नाश्ता, नूडल्स, घी, केश कांति, च्यवनप्राश और दंत कांति जैसे छह प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर पतंजलि का खास ध्यान है, क्योंकि ये पतंजलि की ग्रोथ का इंजिन माने जाते हैं। 2015-16 में पतंजलि ने 450 करोड़ रुपए का दंत कांति और 350 करोड़ रुपए हेयर प्रोडक्ट्स बेचे हैं। इसके अलावा दिव्य फार्मेसी के अंतर्गत दवाइयां, हर्बल कॉस्मेटिक्स या खाद्य पदार्थ भी भारत में खासे प्रचलन में हैं। बाबा के बिजनेस मॉडल की सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अधिकांश भारतीय घरों में पतंजलि का कम से कम एक उत्पाद तो इस्तेमाल होता ही है। बाबा का दावा है कि उनके उत्पाद अन्य ब्रांड की तुलना में करीब 40 फीसदी सस्ते हैं।

पतंजलि का फ्यूचर प्लान
पिछले वित्त वर्ष में बाबा रामदेव की सेल्स करीब 150 फीसदी इजाफे के साथ पांच हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। चालू वित्त वर्ष में पतंजलि का रेवेन्यू टार्गेट 10 हजार करोड़ रुपए का है। एफएमसीजी डिमांड पूरी करने के लिए पतंजलि इस साल एक हजार करोड़ रुपए से चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने की तैयारी में है। इसके अलावा 150 करोड़ रुपए रिसर्च पर खर्च करने और 10 से 12 कंपनियों को पतंजलि के प्रोडक्ट्स निर्यात करने का भी लक्ष्य है। फिलहाल कंपनी के पास चार हजार डिस्ट्रीब्यूटर्स, 10 हजार स्टोर्स और 100 मेगामार्ट हैं। पिछले साल पतंजलि आयुर्वेद ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी टाईअप किया है। आगे बाबा पावरवीटा के जरिए 20 हजार करोड़ के मार्केट कैप वाले बोर्नवीटा को टक्कर देने की तैयारी में है। दीवाली तक पतंजलि करीब 1500 डीलर्स के साथ टाईअप के माध्यम से तीन लाख से ज्यादा स्टोर खोलने की तैयारी में है।

ऐसे बढ़ा पतंजलि का बाजार (करोड़ रुपए में)
सालरेवेन्यूनेट प्रॉफिट
2011-1245356
2012-1384991
2013-141,191186
2014-152,006317
2015-165,000--
2016-1710,000 (लक्ष्य)
(स्रोत- वाणिज्य मंत्रालय)