21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday in April: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना जरुरी काम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है। अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।

2 min read
Google source verification
bank holidays in april 2023

bank holidays in april 2023

आज एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है। एक अप्रैल को बैंकों की क्लोजिंग है। इस लिहाज से बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत कर्मियों के लिए मार्च और अप्रैल का महीना काफी व्यस्तताओं से भरा होता है। अप्रैल के महीने में भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। ऐसे में किसी को बैंक से संबंधित कोई जरूरी कामकाज है तो समय रहते पूरा कर लीजिए, वरना परेशानी से जुझना पड़ सकता है।

अप्रैल में आ रहे है ये त्योहार


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है। अप्रैल महीने में महत्वपूर्ण त्यौहार जैसे- महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, संक्रांति-बीजू महोत्सव-बिसू महोत्सव, तमिल नव वर्ष दिवस, विशु-बोहाग बिहू-हिमाचल दिवस-बंगाली नव वर्ष दिवस, ईद.उल.फितर शामिल हैं। शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।

अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

1 अप्रैल 2023 : आइजोल, शिलॉन्ग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर देशभर में सालाना क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी
4 अप्रैल 2023 : महावीर जयंती के कारण कई शहरों में बैंक बंद
5 अप्रैल 2023 : बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद
7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद

यह भी पढ़ें- LPG Price : नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घटे दाम


8 अप्रैल 2023 : दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद
9 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी
14 अप्रैल 2023 : डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलॉन्ग और शिमला को छोड़कर देशभर में बैंक बंद
15 अप्रैल 2023 : अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस और बंगाली नववर्ष के कारण बैंक बंद
16 अप्रैल 2023 : देशभर के बैंकों में रविवार को अवकाश
18 अप्रैल 2023 : शब-ए-क़द्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

यह भी पढ़ें- New Rules from 1st April 2023: जेब पर बढ़ेगा बोझ, आज से बदल गए ये नियम


21 अप्रैल 2023 : ईद उल फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अप्रैल 2023ः ईद और चौथे शनिवार के चलते कई जगहों पर बैंक बंद
23 अप्रैल 2023 : देशभर के बैंकों में रविवार को छुट्टी
30 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी