26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in July 2022 : जुलाई 2022 में 14 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी यानी करीब आधे महीने बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसको समय पर ही निपटा लीजिए।

2 min read
Google source verification
Bank Holidays in July 2022

Bank Holidays in July 2022

Bank Holidays in July 2022: दो दिन बाद इस वर्ष का सातवां महीना यानी जुलाई शुरू होने जा रहा है। जुलाई में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आजकल बैंक के अधिकतम कामकाज ऑनलाइन ही हो जाते है। कुछ काम ऐसे है है जिनके लिए आदमी को बैंक में जाना ही पड़ता है। अगर अगले महीने बैंक से संबंधित आपका कोई जरूरी काम है, तो समय रहते उसे पूरा कर लीजिए। करीब आधा जुलाई यानी अगले महीने 14 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। यदि आपको बैंक में कोई काम है तो, बैंकों में होने वाले अवकाश की जानकारी जरूर होनी चाहिए। बैंकों के कामकाज के लिए घर से निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक करनी चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी हो और आपका जरूरी काम भी नहीं अटके।

जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए एक कैलेंडर तैयार करता है, जिसमें बैंक की छुट्टियों जानकारी होती है। देशभर के सभी बैंक जुलाई में 14 दिन नहीं खुलेंगे। अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग है। ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं। जुलाई में गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस, ईद-उल-अजा (बकरीद), भानू जयंती आदि आ रही है।

यह भी पढ़ें- NPS pension : बुढ़ापा चैन से गुजारने के लिए यहां पर निवेश, हर महीने मिलेगी 2 लाख की पेंशन


जुलाई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची:-
















































































क्र.सं.तारीखअवकाश
11 जुलाईकांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
23 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)
37 जुलाईखर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
49 जुलाईशनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
510 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)
611 जुलाईईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
713 जुलाईभानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
814 जुलाईबेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
916 जुलाईहरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे
1017 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)
1123 जुलाईशनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
1224 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)
1326 जुलाईकेर पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
1431 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)

यह भी पढ़ें- UPI पेमेंट बना लोगों की पहली पसंद, 2022 की पहली तिमाही में हुआ 10.2 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन