
Bengal Global Business Summit 2025: बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) 2025 के मंच से बड़े व्यापारिक दिग्गजों ने पश्चिम बंगाल में निवेश को लेकर कुछ अहम घोषणाएं कीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और ITC के चेयरमैन संजीव पुरी ने समिट में अपने निवेश को दोगुना करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने की योजना की घोषणा की है।
समिट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पश्चिम बंगाल में अपने निवेश को दोगुना करने जा रही है। उन्होंने कहा, "हम पश्चिम बंगाल में अपने निवेश को दोगुना करने के साथ-साथ अपनी Jio कंपनी के लिए कोलकाता में एक नया AI डेटा सेंटर स्थापित करेंगे। यह डेटा सेंटर (Bengal Global Business Summit) अगले नौ महीनों में तैयार हो जाएगा, जो AI, डेटा प्रोसेसिंग और अन्य तकनीकी सेवाओं में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा। यह कदम रिलायंस के लिए न केवल पश्चिम बंगाल (Bengal Global Business Summit) में तकनीकी और डिजिटल क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने का अवसर होगा, बल्कि राज्य में नौकरी के अवसर भी उत्पन्न करेगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी साबित होगा।
वहीं, ITC के चेयरमैन संजीव पुरी ने भी पश्चिम बंगाल (Bengal Global Business Summit) में AI से संबंधित अपने बड़े निवेश का ऐलान किया। उन्होंने बताया, "हम कोलकाता में एक ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) स्थापित करेंगे, जो AI के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास कार्य करेगा। इस केंद्र में नवाचार, शिक्षा और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। ITC का यह कदम पश्चिम बंगाल को AI के क्षेत्र में एक प्रमुख वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ITC का उद्देश्य केवल तकनीकी विकास को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि राज्य में शिक्षा और नवाचार के नए केंद्रों की भी स्थापना करना है, जो स्थानीय युवाओं के लिए नई अवसरों की राह खोलेंगे।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का उद्देश्य पश्चिम बंगाल (Bengal Global Business Summit) में निवेश को बढ़ावा देना और राज्य की आर्थिक विकास दर को तेज करना है। इस समिट का आयोजन 5 फरवरी से कोलकाता में किया गया, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और निवेशकों ने भाग लिया। राज्य सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए राज्य में निवेश की मात्रा में वृद्धि होगी, जो राज्य के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
समिट के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राज्य में निवेश बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "हमारा बहुप्रतीक्षित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट अब अपने पहले दौर में प्रवेश कर चुका है। यह समिट राज्य के लिए निवेश के नए अवसर लाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 5000 से अधिक प्रतिनिधि, जिनमें 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं, कोलकाता पहुंचे हैं। इसके अलावा, 20 से अधिक राजदूत और उच्चायुक्त भी इस समिट में भाग ले रहे हैं, जो अपने-अपने देशों की ओर से निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।
राज्य सरकार ने यह भी जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल (Bengal Global Business Summit) का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 2024-25 में 18.79 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो राज्य की आर्थिक विकास दर को दर्शाता है। राज्य सरकार ने कई पहलों को लागू किया है, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, उद्योगों को आकर्षित करने के लिए अनुकूल नीतियां और मानव संसाधन के विकास पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें निवेशक मित्रवत नीतियां, रोजगार सृजन और टेक्नोलॉजी में निवेश को बढ़ावा देने की योजनाएं शामिल हैं। समिट में भाग ले रहे उद्योगपति और निवेशक यह मानते हैं कि पश्चिम बंगाल (Bengal Global Business Summit) में एक नया कारोबारी माहौल और डिजिटल युग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जा रही हैं, जो यहां के कारोबारियों और राज्य के आर्थिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं।
Published on:
05 Feb 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
