
Mphasis Limited share
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में एक तरफ कुछ सेक्टरों में कारोबार काफी मंदा हैं तो दूसरी तरफ आईटी सेक्टर ( IT Sector ) की कंपनियां अपने निवेशकों ( Investors ) को लगातार मालामाल कर रही हैं। शेयर बाजार ( Share Market ) में आईटी सेक्टर की कई शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन्हीं में से एक स्टॉक लॉजिस्टिक्स कंपनी Mphasis Limited भी है। बेंगलूरु के इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को एक साल के अंदर शानदार 150 फीसदी का मुनाफा दिया है।
ऑल टाइम हाई
दरअसल, Mphasis के स्टॉक्स ने एक दिन पहले यानि सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अपना ऑल टाइम हाई 3001.65 बनाया। यह स्टॉक बीते एक साल में 1198 रुपए से 3001.65 रुपए तक पहुंच गया। यानि कंपनी के शेयर ने 150 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। 6 महीनों में इस शेयर ने लगभग 70 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक माह में कंपनी का शेयर 12 फीसदी मजबूत हुआ है।
5 लाख बन गए 12.5 लाख
निवेशकों के मुनाफे का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि आपने इस लॉजिस्टिक्स स्टॉक में साल भर पहले 5 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 12.52 लाख रुपए होती। अगर आपने केवल 1 लाख रुपए भी इस शेयर में लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 2.5 लाख रुपए होती। जून 2021 को खत्म तिमाही में कंपनी ने 339.69 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 275.12 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी के राजस्व में 10 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल राजस्व 2,690.83 करोड़ रुपए हो गया।
आज एनएसई पर 2832 पर कर रहा है कारोबार
ये बात भी सही है कि सोमवार की अच्छी तेजी के बाद Mphasis Limited का शेयर मंगलवार को लगभग सवा प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज NSE पर कंपनी का शेयर 2905 रुपए पर खुला है और अभी ये 2832 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Updated on:
24 Aug 2021 09:00 pm
Published on:
24 Aug 2021 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
