15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4जी की आहट ने खड़े किए बीएसएनएल के कान, डेटा प्लान में करेगा बड़ा बदलाव

मोबाइल 4जी सेवा की आहट ने बीएसएनएल के कान खड़े कर दिए हैं। बीएसएनएल अब ब्रॉडबैंड स्पीड और डेटा प्लान में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Jul 26, 2016

मोबाइल 4जी सेवा की आहट ने बीएसएनएल के कान खड़े कर दिए हैं। बीएसएनएल अब ब्रॉडबैंड स्पीड और डेटा प्लान में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब न्यूनतम इंटरनेट स्पीड 1 एमबीपीएस होगी, जो अभी 512 केबीपीएस है।

यानि, निर्धारित इंटरनेट डेटा का उपयोग कर लिया तो भी अब एक एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी ही। इससे कम स्पीड खत्म होने जा रही है। इसके अलावा 10 जीबी तक डेटा बढ़ा हुआ मिलेगा। इससे बीएसएनएल उपभोक्ता तेज इंटरनेट स्पीड में ज्यादा समय तक बिना रुकावट ब्रॉडबैंड सेवा का उपयोग कर पाएंगे।

वायरलाइन ब्रॉडबैंड में यह बड़ा बदलाव 1 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा, जिससे लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। हालांकि, अभी केवल डेटा प्लान बढ़ेगा। न्यूनतम स्पीड बढ़ाने की तिथि तय होना बाकी है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक दीनदयाल तोषनीवाल के मुताबिक ब्रॉडबैंड के 13 एेसे प्लान में बदलाव किया जा रहा है। अभी तक निर्धारित डेटा उपयोग करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 512 केबीपीएस हो जाती है।

यूं समझें स्पीड का गणित

इसका फायदा हर ब्रॉडबैंड उपभोक्ता को होगा। मसलन, मुकेश नामक उपभोक्ता ने 1जीबी का प्लान ले रखा है, जिसमें उसे 2एमबीपीएस की अधिकतम स्पीड मिल रही है। एक माह के बिल सर्किल से पहले 22 दिन में ही 1जीबी का डेटा उपयोग कर लिया तो बाकी 8 दिन उसे इंटरनेट स्पीड 2 एमबीपीएस नहीं, बल्कि 512 केबीपीएस ही मिलेगी।

6,28,257 उपभोक्ता जुड़े हैं लैंडलाइन सेवा से राजस्थान में

1,62,346 उपभोक्ता हैं लैंडलाइन सेवा के जयपुर में

2,23,117 ब्रॉडबैंड उपभोक्ता राजस्थान में

66,648 ब्रॉडबैंड उपभोक्ता जयपुर में

256 केबीपीएस की स्पीड मिली वर्ष 2004 में

512 केबीपीएस की स्पीड वर्ष 2012 में ट्राई ने रिवाइज किया

1.80 लाख ब्रॉडबैंड उपभोक्ता थे वर्ष 2005 में

13.65 करोड़ ब्रॉडबैंड उपभोक्ता हो गए वर्ष 2015 तक

31.67 करोड़ रुपए उपभोक्ता वायरलैस तकनीक से जुड़े हैं, जिसमें मोबाइल डेटा का उपयोग करने वाले हैं ज्यादातर

रविवार के दिन खूब करो बात

प्रतिस्पद्र्धा के बीच फ्री कॉल का दायरा भी बढ़ेगा। अभी हर दिन रात 9 से सुबह 7 बजे तक बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क कॉलिंग की सुविधा है।

ये भी पढ़ें

image