
bsnl
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की निगाह अंतरराष्ट्रीय रोमिंग बाजार पर है। बीएसएनएल अब अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर निश्चित मूल्य 999 रुपए में 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉट स्पॉट तक पहुंच उपलब्ध कराएगी।
ग्राहक इस वाईफाई प्लान को बीएसएनएल के मोबाइल एल के माध्यम से एक्टिवेट कर सकेंगे। तीन दिन के प्लान का मूल्य 999 रुपए, 15 दिन का 1599 रुपए और एक महीने के लिए 1999 रुपए होगा। मोबाइल ऐप्लीकेशन पर वाईफाई की लोकेशन भी देखी जा सकेगी।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल ग्राहक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे ग्राहकों की विदेश यात्रा के दौरान उन्हें हाईस्पीड डेटा देने के लिए हमने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी की है। वे इन हॉटस्पॉट पर निश्चित कीमत में अनलिमेड डेटा का लाभ ले सकते है।
ट्राई ने शुक्रवार को दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (दसवां संशोधन) विनियम, 2016 जारी करते हुए वैधता अवधि को बढ़ाने संबंधी मंजूरी दी। एक औपचारिक बयान में कहा गया कि ट्राई को लंबी अवधि डाटा पैक की मांग को लेकर अनुरोध मिल रहे थे। अवधि में संशोधन का निर्णय खासतौर से उन उपभोक्ताओं को देखते हुए किया गया है जो कम मूल्य के लंबी अवधि वाले डाटा प्लान को वरीयता देते हैं।
Published on:
15 Jan 2017 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
