
बिजनेस को सफलता दिलाने और खुद को एक कामयाब एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित करने के लिए आपको अपने व्यक्तित्व में कुछ बदलाव लाने होंगे। इन बदलावों के साथ ही आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयां दिलवा सकेंगे और खुद भी ऊंची उड़ान भर सकेंगे। इनके साथ अपनी टीम, कस्टमर्स और बिजनेस की बेहतरी के लिए भी काम कर पाएंगे। बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए आपको खुद को भी बेहतर बनाना होगा। जानिए, कैसे करें यह -
हमेशा उत्साही बने रहें
बिजनेस को सफलता दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए आप नई चीजों को सीखने और नए काम करने के प्रति हमेशा उत्साही रहें। जब आप ऐसा करते हैं, तो आप कंपनी की ब्रांड वेल्यू बढ़ाते हैं और बिजनेस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हैं। हमेशा उत्साह दिखाने से आपके साथ सभी का फायदा होता है। आप नई चुनौतियों से लडऩा सीखते हैं। वहीं, अगर आप नई चीजों या कामों के प्रति उत्साह नहीं दिखाएंगे और निराशा के साथ उन्हें करेंगे तो यकीनन वह काम सही ढंग से पूरे नहीं होंगे। इससे आपके साथ-साथ आपके बिजनेस की छवि को भी नुकसान पहुंचेगा। इससे आप अपने बिजनेस को आगे नहीं ले जा सकेंगे।
आलोचनाओं को व्यक्तिगत न लें
अपनी आलोचनाओं को सकारात्मक रूप में लें और दूसरों को आपके बारे में उनकी राय बताने का मौका दें। उनकी इस राय को आलोचना के बजाय फीडबैक के रूप में लें और खुद में सुधार करने की कोशिश करें। हो सकता है कि आपकी आलोचना के दौरान आपको किसी ऐसे पॉइंट का पता चले, जिस पर आपका ध्यान न गया हो लेकिन आपको वाकई उस पर काम करने की जरूरत हो ताकि आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।
खुद पर ज्यादा सख्त न हों
हर कोई गलतियां करता है और उनसे सीखता भी है। इसके साथ ही सभी के पास कोई न कोई ऐसी चीज भी होती है जो उसे सीखनी होती है। आप भी इसी में शामिल हैं। ऐसे में गलतियां करने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन उन्हें दोहराना गलत है। अगर आप कोई गलती करते हैं तो उसके बाद किसी काम को करते समय खुद पर शक न करें या खुद को दोषी न बनाएं, बल्कि उस गलती से सबक लें और अपने उस काम को बेहतरीन तरीके से पूरा करें।
Published on:
14 Jun 2021 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
