25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA for Central Government Employees from July 2020: महंगाई भत्ते में 31 फीसदी तक का हो सकता है इजाफा

DA for Central Government Employees from July 2020:मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

2 min read
Google source verification
indian rupee

DA for Central Government Employees from July 2020: केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाले त्योहारों में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का ऐलाना किया था। अब महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का और इजाफा किया जा सकता है।

जुलाई 2021 का डीए अभी तक तय नहीं हुआ है। मगर जनवरी से मई 2021 के AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ों से साफ है कि इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी सकती है। तीन फीसदी और बढ़ने के बाद अब महंगाई भत्ता 31 फीसदी तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: RBI के गवर्नर का ऐलान, दिसंबर के अंत तक पहला डिजिटल करेंसी ट्रायल प्रोग्राम लॉन्च होगा

11 फीसदी बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

बीते वर्ष के मुकाबले कुल डीए 11 फीसदी बढ़ गया है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर तक पहुंच जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो उसे 15,500 रुपये महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

डीए दरों में बदलाव के साथ ही करीब 48 लाख लाभार्थी होंगे जो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और पूरे भारत में करीब 65 लाख पेंशनभोगी हैं। इससे पहले, कर्मचारियों को राहत देने के लिए केंद्र ने वैरिएबल डियरनेस अलाउंस (वीडीए) को बढ़ा दिया था।। ये 102 रुपये से 210 रुपये प्रति माह की सीमा में रखा गया। यह दरें अप्रैल 2021 से प्रभावी हुई थीं। इसका मकसद करीब डेढ़ करोड़ कामगारों को फायदा पहुंचाने का था।