
Fino Payments Bank
नई दिल्ली: जिस तरह से बड़ों का सेविंग्स अकाउंट ( Savings Account ) होता है उसी तरह से आप अपने बच्चे के नाम पर भी सेविंग अकाउंट ( Savings Account ) खुलवा सकते हैं लेकिन इस बात की जानकारी कम लोगों को होती है। इन अकाउंट्स में भी कमोबेश सभी बड़ों वाली सुविधाएं मिलती है। फिलहाल हम आपको आज Fino Payments Bank द्वारा बच्चों के लिए लॉन्च किये गए उनके सेविंग्स अकाउंट ( child savings account ) के बारे में बताएंगे। ये अकाउंट आप अपने 10 साल से ज्यादा के बच्चों के नाम पर खुलवा सकते हैं।
फिनो पेमेंट्स बैंक ( Fino Payments Bank ) के सीओओ का कहना है कि भारत की युवा आबादी को अन्य दूसरे स्किल सीखने के साथ यह भी जरूरी है कि बच्चे शुरुआत से बैंकिंग के बारे में जानकारी रखें। यह अकाउंट आधार ( Aadhar Card ) के जरिए खुल जाएगा। इस अकाउंट के जरिए बच्चों में बचत की आदत विकसित करना थोड़ा सहूलियत भरा हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं इस अकाउंट के फायदे-
फिनोबैंक का कहना है कि उन्होने इस खाते की शुरूआत राष्ट्रीय वित्तीय समावेशी नीति को आगे बढ़ाने के लिए की है और उनका लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष कम से कम 1 लाख भविष्य बचत खाते खोलें जाएं । इन खातों के होने से सरकार द्वारा भेजी जाने वाली सहायता डायरेक्ट बच्चों के अकाउंट में आ सकेगी ।
Published on:
08 Jul 2020 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
