नई दिल्ली। मंगलोर ओल्ड पोर्ट से मालदीव के लिए पहला मालवाहक जहाज सोमवार यानी आज सब्जियों और जैविक खाद के साथ रवाना होगा। मालवाहक जहाज Noore Al-Kadari-II 200 टन माल के साथ चार दिनों में मालदीव पहुंचेगा। जहाज में रविवार को ही माल लोड कर दिया गया था। जहाज गोबर, फल और सब्जियों के साथ पूरी तरह से भरा हुआ है।