
Government
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 500 रुपए के नोटों की छपाई बढ़ाई गई है और 2 से 3 हफ्तों में 500 के नोटों की सप्लाई बढ़ेगी। वहीं 2 हजार के नोट के छुट्टे की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम के नए नोट बाजार में जारी किए जा चुके हैं। देश में 2 लाख 10 हजार एटीएम हैं और इनमें से 1 लाख एटीएम को अपग्रेड किया जा चुका है। 100 और 50 रुपये के भी नए नोट छापे जा रहे हैं. देश में पहले से ही 100 रुपए के 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए के नोट चलन में हैं और 100 रुपए के 80 हजार करोड़ रुपये के नए नोट जारी किए गए हैं।
दास ने बताया कि सरकारी बैंकों में कैश सप्लाई बढ़ाई गई है और साथ ही एटीएम में कैश की सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा गया है। सरकारी बैंकों में भी कैश सप्लाई बढ़ाई गई है जिससे किसानों को कर्ज मिलने में आसानी हो। 30 दिसंबर तक 50 फीसदी पैसे बाजार में वापस आ जाएंगे।
कैश की कमी वाले इलाकों में कैश सप्लाई बढ़ाई जा रही है। हालात पहले से बेहतर हो रहे हैं और परेशानी को कम करने की कोशिशें की जा रही हैं। नोट पहुंचाने के लिए विमानों का इस्तेमाल हो रहा है और दूर इलाकों और ग्रामीण इलाकों तक नोट पहुंचाने के लिए विमानों का इस्तेमाल जरूरत पडऩे तक जारी रखा जा सकता है। दास ने जानकारी दी कि नए नोटों (500 और 2000) के डिजाइन भारत में ही तैयार किए गए हैं। 2000 के नोट के सिक्यॉरिटी फीचर्स भी देश में तैयार किए गए।
सरकार का कहना है कि बैंक नोटबंदी और नई करंसी का गलत फायदा न उठा सकें, इसके लिए उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिन बैंकों पर आरोप लगे हैं, सरकार उनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है। सबूत मिलने पर जरूर होगी कारज़्वाई। दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी निगरानी की वजह से नए नोट मिल रहे हैं और ईडी, आरबीआई, समेत सभी एजेंसियां लगातार छापे मार रही हैं।
Published on:
15 Dec 2016 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
