29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज

फोर्ब्स ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जहां बॉलीवुड के टाइगर खान नबंर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
India Celebrity

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जहां बॉलीवुड के टाइगर खान नबंर रहे हैं। तो, वहीं शाहरुख खान टॉप-10 में भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। फोर्ब्स की ये लिस्ट सेलिब्रिटीज की एंटरटेंनमेंट से हुई कमाई पर बेस्ड है।ये लिस्ट 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक की कमाई पर बनाई गई है। आइए जानते हैं फोर्ब्स की इस लिस्ट के टॉप-5 में और कौन से सेलिब्रिटी शामिल हैं और उनकी कमाई कितनी रही है।

salman khan

टॉप 100 की लिस्ट में सलमान खान 253.25 करोड़ सालाना कमाई साथ पहले नंबर पर हैं।

virat kholi

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

 अक्षय कुमार

टॉप 10 की लिस्ट में अक्षय कुमार 185 करोड़ रुपए की सालाना के साथ तीसरे नबंर पर है। बता दें कि पिछले साल अक्षय चौथे नंबर पर थे।

 दीपिका पादुकोण

हाल ही में दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। पद्मावत और ब्रांड इंडोर्समेंट से उन्होंने 112.8 करोड़ कमाई की, जिसके चलते उन्हें नंबर 4 की पोजिशन मिली। टॉप 5 में वह अकेली लेडी हैं।

एमएस धोनी

दीपिका पादुकोण के बाद नाम आता है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का,इस बार 101.77 करोड़ रुपए की सालाना कमाई के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। पिछली बार वह 63.77 करोड़ के साथ 8वें स्थान पर थे।