27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today : सोने में गिरावट और चांदी में तेजी, जानिए आज का भाव

सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले आठ दिनों से जारी सोने की कीमतों में गिरावट आज भी जारी है। जबकि चांदी में तेजी देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
gold silver rate

gold silver rate

नई दिल्ली। सोना और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले आठ दिनों से जारी सोने की कीमतों में गिरावट आज यानि 23 जून बुधवार को भी जारी है। आज सोने में गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी में तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमत आज 46,120 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है। हालांकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी 67,800 रुपए हो गया है। अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

सोना और चांदी के आज के भाव
आज यानी 23 जून 2021 को सोने में तेजी देखी गई है। 10 ग्राम सोना 46,120 रुपए में बिक रहा है। वहीं, चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आज चांदी का भाव 67,800 रुपए हो गया है। मंगलवार शाम बाजार बंद होने से सोना 100 रुपये टूटा। आज मुंबई और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,120 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 46,120 रुपये है। हालांकि चांदी में 200 रुपये की तेजी आई। एक किलो चांदी की कीमत अब 67,800 रुपये होगी। सोने और चांदी में अंतरराष्ट्रीय निवेश में गिरावट के कारण सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें:— SBI और HDFC ग्राहक सावधान, 30 जून तक पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी

आपके शहर में सोने का भाव


















































शहर22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम
दिल्ली46,25050,340
मुंबई46,12047,120
चेन्नई44,40048,440
कोलकाता46,27048,970
लखनऊ46,25050,340
बेंगलुरु44,10048,110
हैदराबाद44,10048,110
अहमदाबाद46,60048,600



यह भी पढ़ें:— आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं गोल्ड के भाव, क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से मिले इस बात के संकेत


सोने का भारत दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता

उत्पाद शुल्क, राज्य करों और परिवर्तन करने के कारण, सोने के आभूषण की कीमत पूरे भारत में भिन्न होती है, जो धातु का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। नई दिल्ली में सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 40 रुपए की गिरावट के साथ 46,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां पर 60 रुपए बढ़कर 44,350 रुपए पर बंद हुआ। मुंबई की कीमत की बात करें तो यह 46,220 रुपए रहा।


उपभोक्ता सोना खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी कोरोना की पृष्ठभूमि में फैल गई है। नतीजतन, निवेशक धारणा में मामूली गिरावट के कारण सोने की मांग में गिरावट आई है।