
सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)
Gold Price Today: सोने की घरेलू और वैश्विक कीमतों में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को भारी गिरावट के बाद आज एमसीएक्स पर सोना हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने की घरेलू वायदा कीमत 0.24 फीसदी या 234 रुपये की बढ़त के साथ 97,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी की वायदा कीमत भी 0.28 फीसदी या 299 रुपये की बढ़त लेकर 1,05,216 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की सहमति बनने के बाद सेफ हेवन एसेट गोल्ड को बड़ा झटका लगा था। इससे मंगलवार को सोने का वैश्विक भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया था। एमसीएक्स गोल्ड की कीमत भी 2.42 फीसदी यानी 2,394 रुपये गिर गई थी। आज की सोने की तेजी कमजोर यूएस डॉलर इंडेक्स की वजह से है। यूएस डॉलर इंडेक्स एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई है। इससे दूसरी करेंसी होल्डर्स के बीच सोना अधिक आकर्षक बन गया है। उधर बेंचमार्क 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड भी 1 महीने से अधिक के निचले स्तर पर है। इन दोनों कारणों से आज सोने में तेजी देखने को मिली है।
सोने की वैश्विक कीमतों में बुधवार सुबह तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 0.23 फीसदी या 7.80 डॉलर की बढ़त के साथ 3,341.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.11 फीसदी या 3.71 डॉलर की बढ़त के साथ 3,327.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.47 फीसदी या 0.17 डॉलर की बढ़त के साथ 36.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सिल्वर स्पॉट भाव 0.03 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 35.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Published on:
25 Jun 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
