7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshaya Tritiya 2025: सोने की चमक बरकरार, निवेश में उछाल, आभूषणों की मांग में बदलाव

Gold Investment: इस साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 95,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। 2019 की तुलना में सोने की कीमतों में लगभग 200% की वृद्धि हुई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 30, 2025

Gold Rate on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया 2025 पर सोने की चमक एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 31% की उछाल देखी गई है। 10 मई, 2024 को 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में इस साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 95,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म वेंचुरा के अनुसार, 2019 में 31,729 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में सोने की कीमतों में लगभग 200% की वृद्धि हुई है।

आभूषणों की मांग में बदलाव

हालांकि, रिकॉर्ड कीमतों के कारण आभूषणों की मांग में बदलाव देखा जा रहा है। परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया और शादी-विवाह के मौसम में भारी गहनों की खरीदारी होती थी, लेकिन अब ग्राहक हल्के और किफायती विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। पहले जहां 2 सोवरन (सोने के सिक्के) की खरीद आम थी, अब लोग 1 से 1.5 सोवरन या 2 ग्राम के सोने के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं। इसके अलावा, 14 कैरेट और 18 कैरेट सोने की मांग बढ़ी है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में कमी आई है।

निवेश के लिए सोने की मांग में इजाफा

भले ही आभूषणों की मांग पर कीमतों का असर पड़ा हो, निवेश के लिए सोने की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। म्यूचुअल फंड हाउस जीरोधा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में सोने की कुल मांग 800 टन से अधिक रही, जिसमें आभूषणों की खपत 563 टन थी, जिसकी कीमत 3.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी। भारत पिछले साल दुनिया में सोने के आभूषणों का सबसे बड़ा उपभोक्ता बनकर उभरा।

सोने के सिक्कों और बिस्किट्स की मांग में भी 60% की वृद्धि दर्ज की गई। 2024 में भारत ने 239 टन सोना निवेश के लिए खरीदा, जो वैश्विक स्तर पर चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसकी कुल कीमत 1.5 लाख करोड़ रुपये के आसपास रही।

सोने की कीमतों का रुझान

पिछले कुछ वर्षों में सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं। नीचे दी गई तालिका से सोने की कीमतों और रिटर्न का अवलोकन किया जा सकता है।

वर्षकीमत (रु./10 ग्राम)रिटर्न (%)
202595,90031
202473,24022
202359,84518
202250,8087
202147,6762
202046,52747
201931,7291
201831,5349
201728,873-3
201629,80511

इन्वेस्टमेंट के आसान टिप्स

अक्षय तृतीया 2025, जिसे सोना खरीदने का सबसे शुभ दिन माना जाता है, नजदीक आ रही है। इस पावन अवसर पर अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सही निर्णय लेना बेहद जरूरी है। यह त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि निवेश के लिहाज से भी खास है। लेकिन, जल्दबाजी में गलत फैसले से बचने के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाना जरूरी है।

गोल्ड ईटीएफ की लोकप्रियता में उछाल

निवेशकों का रुझान अब पारंपरिक सोने की खरीदारी के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों की ओर भी बढ़ रहा है। गोल्ड ईटीएफ और इससे जुड़े फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। मार्च 2020 से मार्च 2025 के बीच गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग्स 21 टन से बढ़कर 63 टन से अधिक हो गईं। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या में 13 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई, जो निवेशकों के बदलते रुझान को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: सोना खरीदने जा रहे हैं? जरूर अपनाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स