
Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today : दिवाली और धनतेरस के मौके पर मौके पर सोना खरीदने मन बना रहे है तो आपके लिए यह शानदार मौका है। त्योहारी सीजन में सोने के साथ चांदी के भी दाम घट रहे है। भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी (Gold Silver Price) की कीमतें जारी कर दी गई है। आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.22 फीसदी गिर गया है। वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है। माना जा रहा है कि दिवाली के बाद सोने में 500 रुपए की गिरावट आ सकती है।
भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 109 रुपये टूटकर 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने का भाव आज 50,069 रुपये पर खुला। एक बार यह 50,014 रुपये तक चला गया। इसके बाद थोड़ी मजबूती देखने को मिली और यह 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- दीवाली पर कर्मियों को कार और फ्लैट गिफ्ट करने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ठोलकिया का इस बार क्या है प्लान?
भारतीय वायदा बाजार में चांदी भी सस्ती हुई है। आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में 452 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई, इसके साथ ही यह 56,201 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। आज चांदी 56,337 रुपये पर ओपन हुई थी। इसके बाद कारोबारी सत्र के दौरान 56,106 रुपये प्रति दस ग्राम पर निचले लेवल पर आई।
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 6,166 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें- रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 के नीचे फिसली इंडियन करेंसी
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
Published on:
21 Oct 2022 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
