17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद नहीं होगा 2000 रुपए का नोट, सरकार ने कहा- अफवाहों पर मत जाइए

सरकार ने 2000 रुपए का नोट बंद करने की अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को दावा किया कि 500 रुपए और 2000 रुपए तथा अन्य नए नोटों की शत प्रतिशत नकल नहीं की जा सकती।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Apr 05, 2017

 RS 2000 note

RS 2000 note

सरकार ने 2000 रुपए का नोट बंद करने की अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को दावा किया कि 500 रुपए और 2000 रुपए तथा अन्य नए नोटों की शत प्रतिशत नकल नहीं की जा सकती। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में एक प्रश्न के पूरक उत्तर में कहा कि यह सदन गंभीर मुद्दों पर चर्चा करता है और उसे 2000 रुपए के नोटों को बंद करने की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नए नोटों की शत प्रतिशत नकल नहीं जा सकती। दरअसल कांग्रेस के मधूसुदन मिस्त्री ने प्रश्नकाल में सवाल किया था कि बाजार में ऐसी अटकलें हैं कि 2000 रुपए के नोटों को बंद किया जा सकता है और रिजिजू ने उसी का जवाब सदन में दिया था।

उन्होंने कहा कि नकली नोटों की पहचान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार समय समय पर जागरुकता अभियान चलाते हैं और लोगों को व्यापक रुप से जानकारी देते हैं। रिजिजू ने कहा कि गुजरात और पश्चिम बंगाल से सबसे ज्यादा नकली नोटों की बरामदगी की गई है। दो हजार रुपए के 4894 और 500 रुपए के 12956 नकली नोट बरामद किए गए हैं। इनका कुल मूल्य एक करोड 62 लाख 66 हजार रुपए है।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में जो जाली नोट आए थे, वे बेहद निम्न गुणवत्ता के थे और उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता था। बाद में जो जाली नोट आए, उनमें बेहतर कागज तथा स्याही इत्यादि का इस्तेमाल किया गया। लेकिन इसके बावजूद जाली नोट असली नोट से मेल नहीं खाते और उन्हें पहचाना जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि लोगों को जाली नोटों के प्रति जागरूक करने तथा उनकी पहचान करने के लिए केंद्र सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सहयोग से एक प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियान का संचालन कर रही है।

इस सवाल के जवाब में कि सरकार 2,000 रुपए के नए नोटों का विमुद्रीकरण करने जा रही है या नहीं, रिजिजू ने कहा, 'अफवाहों पर मत जाइए।' उन्होंने हालांकि इस बात का जवाब नहीं दिया कि देश में जाली नोट चलाने वाले पड़ोसी देश की एजेंसियों को समान कागज व स्याही कहां से मिली।

ये भी पढ़ें

image