scriptHindenburg Report Effect: Gautam Adani now out From Top 20 Billionaires List, Net Worth Fall Continue | हिंडनबर्ग रिपोर्टः अब अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हुए गौतम अडानी, बीते 24 घंटे में 10.7 अरब डॉलर गंवाए | Patrika News

हिंडनबर्ग रिपोर्टः अब अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हुए गौतम अडानी, बीते 24 घंटे में 10.7 अरब डॉलर गंवाए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 09:33:23 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Gautam Adani out From Top 20 Billionaires List: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने गौतम अडानी के साम्राज्य को पतन की ओर ला दिया है। अडानी की कंपनियों के शेयर में सुनामी मची है। लगातार गिर रहे शेयर से अडानी की नेटवर्थ पर भी बुरा असर पड़ा है। जिससे अब अडानी दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

gautam_adani_net_worth.jpg
Hindenburg Report Effect: Gautam Adani now out From Top 20 Billionaires List, Net Worth Fall Continue

Gautam Adani out from Top 10 Billionaires List: मात्र 8 दिन में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान से 21 स्थान पर आ गए। अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने गौतम अडानी की चूलें हिला दी है। अडानी की कंपनियों के शेयर में मची सुनामी थमती नजर नहीं आ रही है। शेयरों में गिरावट से न शेयरधारकों को बल्कि अडानी की आर्थिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ा है। गौतम अडानी के नेटवर्थ में काफी कमी आई है। दुनिया के अमीरों की हालिया जारी लिस्ट से गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपत्तियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। रिपोर्ट आने के मात्र तीन दिनों बाद अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे से सातवें नंबर पर आ गए थे। जिसके बाद वो टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। अब जारी लिस्ट में गौतम अडानी टॉप-20 से भी बाहर हो गए है। तीन फरवरी को ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 61.3 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी 21 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.