16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PVC Aadhaar Card: घर बैठे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका और इसके फायदें

आधार पहचान पत्र के साथ साथ इसमें नाम पता मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है। आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं।

2 min read
Google source verification
pvc aadhaar card

pvc aadhaar card

PVC Aadhaar Card: मौजूदा समय में हर काम के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। सरकारी कामकाज के साथ-साथ गैर सरकारी काम के लिए भी आधार को अनिवार्य हो गया है। आधार पहचान पत्र के साथ साथ इसमें नाम पता मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है। आज स्कूल में एडमिशन, बैंक में खाता खुलवाना, लोन लेना, नए—पुराने वाहन को खरीदना या प्रॉपर्टी खरीदना और आरटीआर के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी जरूरी है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार का नया फीचर जारी किया है। इसने फीचर के तहत कोई भी पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकता है। पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देता है। यह एटीएम कार्ड जितना मजबूत होता है इसलिए वह जल्दी से खराब नहीं होता और इसके टूटने का या फटने का डर भी नहीं है। आइए जानते हैं घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड कैसे ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : UIDAI का नया फीचर, अब बिना इंटरनेट यूज करें अपना आधार


ऐसे बनेगा PVC Aadhaar Card:—
— सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— इसके बाद My AADHAR में जाकर Order AADHAR PVC Card पर क्लिक करें।
— अब आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी दर्ज करें।
— इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी का बटन दबाए।
— फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
— अब आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू नजर आएगा।
— इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाएं और 50 रुपए की फीस जमा करवाए।
— पेमेंट करने के बाद आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
— दो हफ्ते में यह आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card Update : आपके आधार कार्ड में है ये गलतियां, घर बैठे ऐसे करें ठीक

PVC Aadhaar Card के फायदें:—
नया PVC Aadhaar Card अच्छी पीवीसी क्वालिटी का बना है। इस पर लेमिनेशन भी चढ़ा है। यह लंबे समय तक चलेगा और टूटेगा नहीं। आधार पीवीसी कार्ड का आकार एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही है। इसको आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं। PVC Aadhaar Card लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट दिया गया है। इसमें क्यूआर कोड के जरिए तत्काल ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है। केरी करने के साथ—साथ यह दिखने में भी बहुत बढ़िया है।