6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम सैलरी वाले 93% लोग Credit Card पर हैं डिपेंड, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो कर्ज के जाल में फंस जाएंगे आप

How to Use Credit Card: कई लोग क्रेडिट कार्ड की लिमिट का पूरा पैसा खर्च कर डालते हैं। ऐसा करना आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है। क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% से अधिक खर्च नहीं करना चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 17, 2025

How to use credit card

क्रेडिट कार्ड बहुत से लोगों को कर्ज के जाल में फंसा रहा है। (PC: Pixabay)

How to Use Credit Card: देश में कम कमाई करने वाले लोगों की क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है। थिंक 360 डॉट एआई की एक स्टडी में कहा गया है कि हर महीने 50,000 रुपए से कम कमाने वाले लगभग 93% वेतनभोगी क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं। वहीं, स्वरोजगार करने वाले 85% लोग भी अपने बड़े खर्च के लिए इस प्लास्टिक मनी पर निर्भर हैं। वहीं, अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें यानी BNPL सेवाओं का इस्तेमाल 18% स्वरोजगार वाले और 15% वेतनभोगी व्यक्ति करते हैं। स्टडी के अनुसार, क्रेडिट कार्ड बकाये में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे लोग कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे करना चाहिए और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड लिमिट में से कितना खर्च करें?

अधिकतर लोग अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का अधिकांश पैसा खर्च कर देते हैं। जो लोग कर्ज के जाल में फंस चुके होते हैं, वे अक्सर लिमिट का पूरा पैसा ही खर्च कर डालते हैं। ऐसा करना आपके क्रेडिट स्कोर को बद से बदतर बना सकता है। एक आदर्श स्थिति में क्रेडिट कार्ड लिमिट का 10 से 15 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30 फीसदी तक भी खर्च कर दें तो नुकसान नहीं होगा। लेकिन आप हर बार क्रेडिट कार्ड की लिमिट की 30 फीसदी से अधिक रकम खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर स्टेबल या खराब हो सकता है। मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1.5 लाख रुपये है। ऐसे में आपको हर महीने 45 हजार रुपये से अधिक खर्च नहीं करने चाहिए।

ऐसा किया तो कर्ज के जाल में फंस जाएंगे..

मार्केट में कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो क्रेडिट कार्ड के जरिए हाउस रेंट, एजुकेशन फीस और मेंटेनेंस फीस जैसे पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए करने की सुविधा देते हैं। कई लोग इन पेमेंट के नाम से खुद को ही पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। जब भी उन्हें पैसों की जरूरत होती है, तो क्रेडिट कार्ड से इस तरह के पेमेंट खुद के अकाउंट में करा लेते हैं। ऐसे पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स काफी पैसा चार्ज करते हैं। क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने का यह तरीका कार्डधारक को कर्ज के जाल में फंसा देता है।

समय पर चुकाएं क्रेडिट कार्ड का बिल

अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाते हैं या सिर्फ मिनिमम ड्यू पेमेंट करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। समय पर पेमेंट नहीं करने से क्रेडिट स्कोर पर काफी असर पड़ता है। ऐसे में अपने क्रेडिट कार्ड्स के बिल समय पर चुकाएं और मिनिमम ड्यू पेमेंट करने से बचें। मिनिमम ड्यू पेमेंट करने से शेष बची रकम पर भारी ब्याज लगता है।

बंद न कराएं पुराने क्रेडिट कार्ड

आप अपने पुराने क्रेडिट कार्ड्स को बंद कराते हैं, तो इससे भी आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है। अगर आप लंबे टाइम से क्रेडिट मैनेज नहीं कर रहे हैं, तो क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। आपको समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए।