31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंफोसिस में शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव, अध्यक्ष संदीप ददलानी ने छोड़ी कंपनी

विप्रो की पूर्व कार्यकारी इंदरप्रीत साहनी 3 जुलाई 2017 से अपना कार्यभार संभालेंगी।  ददलानी की जगह कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा लेंगे। इंदरप्रीत साहनी गोपी राधाकृष्णन का स्थान लेंगी जो इंफोसिस के कार्यकारी जनरल काउंसिल हैं।

2 min read
Google source verification

image

NICS Team

Jun 16, 2017

Imfosys,IT,Company

Imfosys,IT,Company

बेंगलूरु: सूचना-प्रोद्यौगिकी क्षेत्र (आईटी) की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। अध्यक्ष संदीप ददलानी ने इंफोसिस छोड़ दी। वहीं, दूसरी तरफ विप्रो की पूर्व कार्यकारी इंदरप्रीत साहनी को कंपनी ने अपना ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त करने की घोषणा की है। इंफोसिस ने यहां शुक्रवार को कहा कि ददलानी की जगह कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा लेंगे।

आगे-बेहद दिलचस्प जिम्मेदारी
इससे पहले अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए ददलानी ने कहा 'मैं इंफोसिस की निरंतर सफलता और उसके मजबूत नेतृत्व को लेकर बेहद आशान्वित हूं। मैंने कहीं और जाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि ददलानी के इस्तीफे से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का को कंपनी के लिए राजस्व लक्ष्य हासिल करने में और मुश्किल होगी।

ददलानी पर थी नए सॉफ्टवेयर और कंपनी के राजस्व की जिम्मेदारी
ददलानी पर नए सॉफ्टवेयर से लेकर कंपनी के राजस्व और मार्जिन पर नजर रखने की सीधी जिम्मेदारी थी। अब ददलानी की जिम्मेदारियों को दो पदाधिकारियों कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा में बांट दिया है। कर्मेश वासवानी को खुदरा, सीपीजी और लॉजिस्टिक्स (आरसीएल) का वैश्विक प्रमुख बनाया गया है जबकि नितेश बंगा को विनिर्माण के वैश्विक प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया है। दोनों पदाधिकारी 15 जुलाई 2017 से अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और ददलानी की जगह लेंगे।

विशाल सिक्का ने दी ददलानी को शुभकामनाएं
इस बीच विशाल सिक्का ने एक बयान जारी कर कहा कि 'संदीप ने अपने करियर में इंफोसिस की सफलता और पिछले तीन साल के दौरान परिवर्तन यात्रा में अहम भूमिका निभाई। हम उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वासवानी और बंगा के साथ पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं। उनकी क्षमता पर काफी भरोसा है।

विप्रो की पूर्व कार्यकारी इंदरप्रीत साहनी की नियुिक्त
इंदरप्रीत जुलाई में कार्यभार संभालेंगी इंदरप्रीत विप्रो से जुड़ी हैं और आगामी 3 जुलाई 2017 से अपना कार्यभार संभालेंगी। विप्रो से पहले साहनी सिलिकॉन वैली में एक मध्यम श्रेणी की विधि कंपनी में प्रबंध साझेदार थीं और वह आईटीसी लिमिटेड में भी इन हाउस काउंसिल के तौर पर काम कर चुकी हैं।

गोपी राधाकृष्णन का स्थान लेंगी इंदरप्रीत साहनी
इंदरप्रीत साहनी गोपी कृष्णन राधाकृष्णन का स्थान लेंगी जो इंफोसिस के कार्यकारी जनरल काउंसिल हैं। राधाकृष्णन इसी महीने कंपनी छोड़ेंगे। इंदरप्रीत की नियुक्ति पर इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कहा कि उन्हें 24 साल के कॅरियर में व्यापक और विविध वैश्विक अनुभव हासिल है। उनकी विशेषज्ञता इंफोसिस की परिवर्तन यात्रा की अभिन्न हिस्सा होगी।

ये भी पढ़ें

image