बेंगलूरु: सूचना-प्रोद्यौगिकी क्षेत्र (आईटी) की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। अध्यक्ष संदीप ददलानी ने इंफोसिस छोड़ दी। वहीं, दूसरी तरफ विप्रो की पूर्व कार्यकारी इंदरप्रीत साहनी को कंपनी ने अपना ग्रुप जनरल काउंसिल नियुक्त करने की घोषणा की है। इंफोसिस ने यहां शुक्रवार को कहा कि ददलानी की जगह कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा लेंगे।